Ind vs Aus 2020 : Australia Beats India by 66 runs | ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया | NN Sports

2020-11-28 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया I (india vs Australia) के बीच सिडनी (Sydney) के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टीम इंडिया (Team India) को 66 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाए और भारत को 375 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन बना सकी. ऑस्ट्रेलिया (Australia ) ने इस मैच को रन से जीत लिया अब अगला मुकाबला 29 नवंबर को को इसी मैदान पर खेला जाना है.#AustraliaWinMatch #IndvsAus2020 #NNSports

Videos similaires